मिर्जापुर, जुलाई 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता l बारिश के मौसम में संचारी रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए मंगलवार को जिले भर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक जागरूकता अभियान रैली निकाली गई l जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्साधिकारी कर्यालय और अपने गोंद लिए कछवा कंपोजिट स्कूल पर हरीझंडी दिखाकर रैली को रवाना किया l सीएमओ कार्यालय पर जिलाधिकारी ने स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से घर घर जाकर संचारी रोगों की जानकरी देने और संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता करने के निर्देश दिए l रैली में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सैनीशन वैन, नपा अधिकारियों,सफाई कर्मचारियों की पूरी टीम के साथ शामिल रहे l सीएमओ कर्यालय से रैली निकल कर कचहरी, जिलाधिकारी कार्यलय रोड से होते हुए मण्डलीय...