लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का की पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु और गणपति की विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। शहर के प्रमुख मंदिरों और घरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर अनंत सूत्र बांधा और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनंत चतुर्दशी का उल्लास देखा गया। श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में तैयार हो सामूहिक पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूजा के कारण पूरे दिन जिले का माहौल भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...