लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- मकर संक्रान्ति का पर्व गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। लोगों ने मन्दिरों में जाकर पूजा अर्चना की और खिचड़ी, तिल, गुड़ का दान किया गया। शहर में लोगों ने कई जगहों पर स्टाल लगाकर खिचड़ी खिलाई। पूरा दिन खिचड़ी दान का सिलसिला चलता रहा। मकर संकान्ति को लेकर सुबह से ही मन्दिरों में दर्शन पूजन को लोग पहुंच गए। शहर के राजाजीपुरम स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिवमन्दिर में सुबह पांच बजे से ही दर्शन पूजन शुरू हो गया। मन्दिर परिसर में भक्तों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मन्दिर परिसर में ही खिचड़ी तैयार कराने के बाद आने वाले लोगों को खिचड़ी खिलाई गई। देर शाम तक तक यहां भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा कई संस्थाओं ने शहर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। शहर के खीरी रोड, नगर पालिका के पास स्टाल लगाकर लोगों ने राहगी...