पिथौरागढ़, फरवरी 7 -- जिले भर में अपनी मांगों को लेकर वन बीट अधिकारियोंने बांह में काले फीते बांधे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबी मांग के बाद भी उनकी अनदेखी हो रही है। यही सब होता रहा तो फायर सीजन में वे ड्यूटी नहीं करेंगे। शुक्रवार को वन बीट अधिकारी व वन आरक्षी संगठन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी व आरक्षियों ने बांह में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां बोलते हुए पदाधिकारियों ने कहा वन आरक्षी संगठन लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर विभागीय अधिकारियों व प्रशाशन को ज्ञापन देकर अब थक गया है। कहा लगातार उपेक्षा से वन आरक्षी संगठन में गहरा रोष है। वन आरक्षी संगठन के जिला संरक्षक गिरीश जोशी,अध्यक्ष जशवंत देऊपा, महामंत्री गौरव आर्या एवम उपाध्यक्षा प्रियंका पंत ने प्रभागीय वनाधिकारी को ज...