एटा, सितम्बर 26 -- देश के अलग-अलग हिस्सों में लगे आई लव मुहम्मद के पोस्टर एटा शहर के अलावा अन्य कस्बों में भी लग गए। जगह-जगह लगे इन पोस्टरों पर आई लव मुहम्मद लिखा हुआ है। एक दो स्थानों पर पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा भी दिया था। अधिकांश मुस्लिम क्षेत्रों में पोस्टर देखे जा रहे है। पुलिस की टीमें गश्त कर रही है। दिन में भी पुलिस अधिकारियों ने शहर में गश्त कर अलर्ट जारी किया। नबी की मोहब्बत सबसे ऊपर शहर काजी नजमी मियां ने बताया कि संविधान में ऐसा कुछ नहीं है। कोई अपने भगवान के लिए लिख रहा है तो उसमें बुराई क्या है। मुस्लिम किसी भी मजहब के लिए बुराई नहीं करता है। मुस्लिमों का कुछ भी हो उसे हाईलाइट कर दिया जाता हैं। वह हमारे पैंगबर हैं। आई लव का मतलब यहीं तो है कि हम अपने नबी से मुहब्बत करते हैं। हमारा तो यही मामना है कि इसमें जरा सी भी कमी हो...