बोकारो, अगस्त 17 -- शुक्रवार को जिले भर के स्कूल व कॉलेजो में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। आजादी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ में काफी उत्साह रहा। सुबह से ही तिरंगा झंडा लेकर बच्चे स्कूल व कॉलेज पहुंचे। जहां झंडोत्तोलन की विशेष तैयारी की गई थी। इस अवसर पर श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, सरदार पटेल स्कूल, एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल समेत अधिकांश स्कूलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमें बच्चो ने देश भक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगो के बीच देशभक्ति का जोश भरा। वहीं देशभक्ति गीत पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...