नवादा, नवम्बर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मतगणना को लेकर शुक्रवार को हाई अलर्ट रहा। मतगणना के बाद संभावित हंगामे अथवा विधि व्यवस्था की संभावना के आलोक में सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये थे। सभी थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में केन्द्रीय पुलिस बलों (सीएपीएफ) को प्रतिनियुक्त किया गया था। इनके द्वारा सभी जगहों पर गश्त लगाये जा रहे थे। थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में इन्हें विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया था और विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी। सभी थानों में पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही। सुरक्षा को लेकर सभी थानों को क्यूआरटी भी दिये गये थे। इन्हें आवश्यक्तानुसार उपयोग करने के निर्देश दिये गये थे। एसपी द्वारा गुरुवार को सुरक्षा को लेकर ऑनलाइन ब्रीफिंग की गयी थी औ...