महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन व पुलिस चौकस हो गई है। शुक्रवार को जिले भर के कस्बों में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। लोगों से सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने परतावल के मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील इलाकों में फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परतावल संवाद के अनुसार डीएम व एसपी ने परतावल के मुख्य मार्ग पर फुट पेट्रोलिंग की। अफसरों को त्योहारों के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया। सख्त हिदायत दी कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें। नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली, छठ आदि के दृष्टिगत बीट आरक्षी/मुख्य आरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा...