आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिलेभर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की गयी। इसके बाद दिनभर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। कई जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। देर शाम को रोडवेज वर्कशाप से रथ पर सजी भव्य झांकी निकाली गयी। शहर से लेकर से लेकर ग्रामीण अंचलों में विश्वकर्मा जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान औद्योगिक संस्थानों, दुकानों, लोक निर्माण विभाग, बिजली पावर हाउस, रोडवेज वर्कशाप आदि जगहों पर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। भजन किर्तन के बाद पूरे दिन प्रसाद वितरण किया जा रहा था। कई स्थानों पर भव्य झांकी सजाई गई ...