बुलंदशहर, अगस्त 31 -- राधा अष्टमी पर्व रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में राधा अष्टमी धूम रही है। नगर में जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गईं और एक दूसरे को राधा अष्टमी शुभकामनाएं दी गईं। मंदिरों में राधा रानी का पूजन कर उन्हें भोग लगाया गया। राधा-कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। रविवार को राधा अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सखियों के संग राधा रानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिरों में भी राधा रानी का गुणगान किया गया। कई जगह कार्यक्रम हुए और कीर्तन में महिलाएं राधा रानी के भजनों पर झूमीं। महिलाओं ने घर में सत्संग कर राधा रानी की कथा सुनी। जगह-जगह राधा रानी का जन्मोत्सव की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई गईं। नगर के प्रमुख बाजारों में राधा रानी की पोशाक खरीदी गईं। भक्तों में राधा अष्टमी को लेकर खासा उ...