जामताड़ा, अक्टूबर 21 -- जिले भर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली और काली पूजा, करोड़ों के उड़े पटाखे तो लाखों की बिकी मिठाइयां जामताड़ा। प्रतिनिधि प्रकाश पर दीपोत्सव का त्योहार और काली पूजा पूरे जिले में सोमवार को श्रद्धा, भक्ति, उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। वहीं मंगलवार को भी दीपावली की रौनक देखने को मिली। रंग बिरंगी रोशनी से सजा घर, पूजा पंडाल, मंदिर, भक्ति गीत, मां काली की स्तुति और पटाखे की गूंज से पूरा इलाका त्यौहार मय लग रहा था। जामताड़ा जिला में दीपावली को लेकर मिठाई का बाजार भी काफी तेज रहा। वहीं देर रात तक पूजा पंडाल में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा की गई। साथ ही पूरी रात आतिशबाजियों का दौर जारी रहा। शहर के स्टेशन रोड स्थित कली मंदिर, गायछंद काली मंदिर, बेना कली मंदिर, बाजार रोड काली मंदिर, रेलवे ओवर ब्रिज के समीप स्थ...