श्रावस्ती, अप्रैल 28 -- श्रावस्ती, टीम। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की ओर से अवैध मदरसा संचालन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते बनाई गई टीम लगातार मदरसों की जांच कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को इकौना और जमुनहा क्षेत्र में अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय राय के नेतृत्व में एबीएस जमुनहा सतीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की टीम ने सोमवार को जमुनहा क्षेत्र के कई मदरसों की जांच की। जिसमें अवैध रूप से संचालित मदरसा नूरिया कमरूल उलूम भैंसाही, मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया गौसुलवरा भैंसाही पुरवा, मदरसा इस्लामिया अरबिया बाबुल फुरकान भगवानपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान कुंडा, मदरसा जामिया ताजुश्शरीअह बंधनी व मदरसा मदरसा जामिया मसऊदिया दारूल उलूम झिरझिरवा ...