बदायूं, मई 10 -- जिले में बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग उठने लगी है। लोगों को लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इन दिनों शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट से लोगों का हाल-बेहाल है। किसानों को सिंचाई के लिए भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। शहरी से गांव तक लोगों को शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही। कहीं लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं तो कहीं अन्य दिक्कतें आ रही हैं। लोगों ने विद्युत निगम से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसे लेकर शहर से देहात तक लोगों में आक्रोश है।...