जमुई, नवम्बर 4 -- झाझा । निज संवाददाता जिले भर के महादलित टोलों में सोमवार को भी मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जमुई जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न महादलित टोलो में विकास मित्रों एवं टोला सेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महादलित टोलों के तमाम परिवारों के सभी मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें निर्भीक रूप से मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जमुई के डीपीआरओ के अनुसार इस कड़ी में 242,झाझा विस के लक्ष्मीपुर प्रखंड की गौरा,मढैया, दिग्घी,नजारी,मोहनपुर,खिलार व मटिया पंचायत के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह खैरा प्रखंड के कस्बा गिद्धौर रविदास टोला,खैरा,विशनपुर हरनी, दाबिल,कोड़ो पत्थर के महादलित टोल...