हाजीपुर, जुलाई 23 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात बदमाश को बिदुपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी बिदुपुर थाने क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी वासुदेव सिंह का पुत्र राजीव कुमार उर्फ रंजन बताया गया है। गिरफ्तार अपराधी पर राजापाकर, बिदुपुर एवं औद्योगिक थाने में कई प्राथमिकी दर्ज है। यह जानकारी हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि वैशाली जिले के टॉप टेन वांछित कुख्यात अपराधी में शामिल राजीव कुमार उर्फ रंजन अपने गांव किसी काम से आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में बिदुपु...