सराईकेला, जनवरी 2 -- खरसावां। जिले के ग्राम प्रधानों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी और संयुक्त रूप जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा हर कीमत पर करने का संकल्प लिया। ग्रामसभा के लोगों पर किसी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे। ग्राम प्रधान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि खरसावां के शहीदों का बलिदान झारखंड के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ग्राम प्रधानों ने पेसा कानून पारित होने पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा, इससे ग्राम सभा सशक्त होगी और आदिवासी व ग्रामीण समाज को अपने संसाधनों व अधिकारों की रक्षा का संवैधानिक अधिकार मिलेगा। हेम्ब्रम ने सरकार से पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग करते हुए कहा कि नियमों की जानकारी और जागरूकता गांव-गांव तक पहुंचाई जा...