दरभंगा, सितम्बर 27 -- दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शहर के कबड़ाघाट स्थित मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन व शोध संस्थान परिसर में आयोजित समारोह में 3463.2 करोड़ की लागत से 97 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर रिमोट के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 96.47 करोड़ रुपये की लागत से कुल 36 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं 3366.73 करोड़ रुपये की लागत से 61 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए घोषित योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 94 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसमें मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर शोध संस्थान के विकास कार्य का शिलान्यास व दरभंगा शहर को जाम से मुक्ति के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी ...