बाराबंकी, अक्टूबर 12 -- बाराबंकी। आलू की बोआई के लिए शासन से जिलेवार आलू का आवंटन कर दिया गया है। अयोध्या मंडल में पांच सौ कुंतल आलू आवंटित किया गया है। इसमें बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर और अयोध्या को सौ-सौ कुंतल आलू बीज आवंटित हुआ है। यह आलू बीज अन्य आलू बीज की आपेक्षा डेढ़ गुणा उत्पादन होगा, क्योंकि यह बीज प्रथम आधारीय बीज है। लखनऊ से सभी जिलों को बीज भेजा जाएगा। पिछली बार जिले को 350 कुंतल बीज का आवंटन जिले में हुआ था। जो इस बार जिले का आवंटन मात्र 100 कुंतल ही किया गया है। उद्यान विभाग को कुफरी चिप्सोना, मोहन, ललित, सिंदूरी और बहार प्रजाति का आलू बीज आवंटित हुआ है। किसानों को उद्यान विभाग से जो आलू बीज मिलेगा। शासन से जो आलू बीज आवंटित हुआ है, वह अन्य बीज के आपेक्षा डेढ़ गुणा उत्पादित होता है। जल्द ही बीज मिल जाएगा, जो 20 से ...