दरभंगा, मई 20 -- लहेरियासराय। बिहार सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने सोमवार को दरभंगा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। विभाग की ओर से जिले को 20 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी गयी है। इसमें एक करोड़ 80 लाख की 17 योजनाओं का उद्घाटन और 18 करोड़ 85 लाख से पूरी होने वाली 95 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सरकार दरभंगा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। विकास योजनाओं में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। दरभंगा जिले में मुख्यमंत्री सड़क एवं नाली निर्माण की कुल 26 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है। इस पर करीब 46 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 225 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है। मंत्री ने कहा कि द...