मऊ, अप्रैल 14 -- हिन्दुस्तान (मऊ)। अमिला नगर पंचायत स्थित शांतानंद स्वतंत्र भारत इंटर कालेज के प्रांगण में रविवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर गोष्ठी और विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 15.06 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। साथ ही पीएम आवास के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी भी सौंपी। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत अमिला स्थित डॉ. भीमराव आम्बेडकर चौक पर स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को समान रुप से विकास करना है। आज सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ सभी वर्ग के लाभार्थियों को मिल रहा है। कहा कि देश के महापुरु...