हाथरस, मई 26 -- फोटो कैप्शन- 52 अधिकारियों के साथ बैठक करते सीडीओ हाथरस। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता बढ़ाकर ही पर्यावरण एवं जल स्रोतों का संरक्षण संभव है। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्षाकाल-2025 हेतु जनपद हाथरस का वृक्षारोपण लक्ष्य 21.44 लाख निर्धारित किया गया है, जिसमे वन विभाग द्वारा 5.00 लाख एवं अन्य विभागों द्वारा 16.44 पौधों का रोपण किया जायेगा। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्यों का आंवटन जिलाधिकारी हाथरस के स्तर से जारी करते हुए विभागवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। स्थल चयन एवं गड्ढा खुदान कार्य की विभागवार समीक्षा कर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्...