लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार,संवाददाता। लातेहार जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ने वाला है। वर्षों से लंबित मांग आखिरकार पूरी होने की दिशा में बढ़ चुकी है। जिला मुख्यालय में एक साथ दो डिग्री कॉलेज महिला डिग्री कॉलेज और मॉडल डिग्री कॉलेज जल्द शुरू होने जा रहे हैं। यह उपलब्धि लातेहार विधायक प्रकाश राम की लगातार कोशिशों का परिणाम है, जिन्होंने उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से मिलकर जिले की परिस्थितियों को विस्तार से रखा था और दोनों कॉलेजों को इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का आग्रह किया था। उल्लेखनीय है कि नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने कुछ माह पहले ही लातेहार आकर दोनों कॉलेज भवनों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उन्होंने कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर और तैयारियों पर संतोष जताते हुए आश्वासन ...