सिद्धार्थ, जून 2 -- इटवा। सिद्धार्थनगर जिले में बौद्ध धम्म के प्रचार-प्रसार को नई ताकत मिली है। भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से आयोजित दूसरी बौद्धाचार्य परीक्षा में 40 प्रशिक्षु सफल हुए हैं। अब ये बौद्धाचार्य गांव-गांव जाकर धम्म का प्रचार करेंगे। यह जानकारी द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष राममिलन गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 29 अक्टूबर से सात नवंबर तक इटवा के एक मैरेज हाल में बौद्धाचार्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इसमें 62 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। पहले चरण की परीक्षा में 22 प्रशिक्षु सफल होकर बौद्धाचार्य बने थे। अनुत्तीर्ण 32 प्रशिक्षुओं की दोबारा परीक्षा 30 मार्च को कराई गई। इसमें 18 प्रशिक्षु सफल हुए। इस तरह जिले को अब कुल 40 नए बौद्धाचार्य मिल गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...