महाराजगंज, अप्रैल 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती को लेकर 15 नए एंबुलेंस मिले हैं। सीएमओ कार्यालय परिसर में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने इनको रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर नारियल फोड़ा और फीता काटकर एम्बुलेंस को रवाना किया। अब जिले में कुल 76 एम्बुलेंस संचालित होने से मरीजों को राहत मिलेगी। सीएमओ कार्यालय को एम्बुलेंस जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यह सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस हैं, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। फिलहाल जिले में 102 व 108 नंबर की कुल 61 एम्बुलेंस सेवाएं संचालित थीं। नए 15 एम्बुलेंस मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर अब 76 हो गई है। इसमें 102 सेवा की 12 व 108 सेवा की 3 एम्बुलेंस शामिल हैं। विधायक ज...