सीवान, सितम्बर 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को सुचारू रूप से संचालन को लेकर 149 नए सीएचओ मिले हैं। पूर्व में कार्यरत 95 सीएचओ को मिलाकर अब जिले में कुल सीएचओ की संख्या बढ़कर 244 तक पहुंच गयी है। नए सीएचओ अपना योगदान देने लगे हैं। कुछ ही दिनों में इन सीएचओ के जिम्मे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद सुदुर ग्रामीण इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। बताया गया कि अभी पूर्व से जिले में कुल 95 सीएचओ कार्यरत हैं। सीएचओ की संख्या कम होने के कारण इनके जिम्मे कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की जिम्मेवारी है। वहीं, शेष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की जिम्मेवारी जेएनएम, एएनएम व स्टॉफ नर्स को दी गयी है। सभी मिलकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहै...