बांका, अप्रैल 17 -- बांका, निज प्रतिनिधि। लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पतालों को संसाधन से लैस किया जा रहा है। इसी कडी में बुधवार को जिले को 10 मिनी बेसिक लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराये गये हैं। जो ऑक्सीन एवं डायलिसिस सहित अन्य सुविधाओं से लैस है। यहां धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल अस्पताओं को मिनी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये हैं। ये एंबुलेंस छोटा होने की वजह से गांव की गलियों तक भी आसानी से पहुंच सकेगी। जिससे सुदूर ग्रामीण इलाकों तक मिनी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की पहुंच होगी। इससे स्वास्थ्य विभाग को आपात कालिन स्थिति से निपटने में आसानी होगी। वहीं, ये एंबुलेंस भीड-भाड वाले इलाकों एवं जाम की समस्या के बीच भी समय पर अपन...