औरैया, जुलाई 29 -- औरैया, संवाददाता। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने दो नए उपजिलाधिकारियों की तैनाती की है। उन्नाव से आईं अरशला नाज और आजमगढ़ से स्थानांतरित हुए कमल कुमार सिंह को औरैया जिले में एसडीएम पद पर नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों की नियुक्ति से जिले में प्रशासनिक कामकाज के और अधिक चुस्त-दुरुस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। नए एसडीएम के आने से राजस्व कार्यों की गति बढ़ेगी और जनता से जुड़े मामलों में तेजी से निस्तारण संभव होगा। शासन की योजनाओं की निगरानी, कानून-व्यवस्था की देखरेख और क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित समाधान में नई ऊर्जा आने की संभावना है। प्रशासनिक हलकों के साथ-साथ आम जनता में भी नए अधिकारियों को लेकर सकारात्मक माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि लंबित प्रकरणों के निस्त...