प्रयागराज, अप्रैल 30 -- प्रयागराज अभिषेक मिश्र महाकुम्भ के दौरान जिले को 15 आरओबी और आरयूबी की सौगात मिली थी, लेकिन महाकुम्भ के बाद भी जिले में सौगातों का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों ने जिले के विकास के लिए अपने स्तर पर कुछ प्रस्ताव दिए। जिनका जिलाधिकारी ने सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग से सर्वे कराया। सर्वे के बाद परियोजना की लंबाई और लागत तय कर दी है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलते ही यहां पर काम शुरू करा दिया जाएगा। इस बार 12 फ्लाईओवर, आरओबी और गंगा पुल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। फ्लाईओवरों की बात करें तो मेडिकल कॉलेज चौराहे के पुल का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। गंगानगर सलोरी हेतापट्टी पुल, गंगा पर दारागंज व पुरानी झूंसी को जोड़ने वाले पुल, मेयो हॉल चौराहे पर फ्लाईओवर, भीरपु...