मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। गांधी मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। गांव, कस्बे से लेकर सभी जगहों पर पीएम नरेन्द्र मोदी का एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित है। यह बातें मंगलवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को लेकर नगर वासियों को 20 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का शिलान्यास उदघाटन बुधवार को किया जाएगा। मंत्री श्री जीवेश ने कहा कि देश में आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गांधी मैदान में ऐतिहासिक दौरा है। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख कुर्सी सभा स्थल पर व्यवस्था की गयी है। सभा में करीब 4 लाख लोगों का आने का अनुमान है। मंत्री श्री मिश्र ने कहा कि पीएम बिहार के सात ...