लखीमपुरखीरी, जून 18 -- पुलिस बल को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग में सिपाहियों की भर्ती की गई है। इसमें 1700 सिपाही खीरी जिले को मिले हैं। सिपाहियों की ट्रेनिंग 18 जून 2025 से जिले के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में शुरू होगी। सिपाहियों की आमद पुलिस लाइन में शुरू हो गई है। पहले चरण में एक महीने का जूनियर ट्रेनिंग सेंटर प्रशिक्षण होगा। इसमें वर्दी सिलाई, सर्विस बुक तैयार करना, बैंक अकाउंट खोलना और पुलिस सेवा की बारीकियां सिखाई जाएंगी। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सिपाहियों को कानून व्यवस्था और अनुसंधान में दक्ष बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके बाद इनको 9 माह की ट्रेंनिग के लिए दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। 9 माह की ट्रेनिंग करने के बाद यह फिर से खीरी जिले में आएंगे। यहां इनको थानों पर तैनाती दी जाएगी। एसपी ने बताया कि यह भर्ती जिले ...