धनबाद, नवम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी मध्य व हाईस्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को आनेवाले दिनों में खुशखबरी मिलनेवाली है। अर्हता पूरी करने वाले कई मध्य विद्यालयों को हाईस्कूल में तथा कई हाईस्कूलों को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मंगलवार को समाहरणालय में स्कूल उत्क्रमण को ले बैठक है। विभिन्न प्रखंडों से मिले प्रस्ताव पर चर्चा के बाद स्कूल अपग्रेडेशन की अनुशंसा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग रांची से की जाएगी। रांची में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। चर्चा है कि 15 मध्य विद्यालयों को हाईस्कूल व 15 हाईस्कूलों को प्लस टू अपग्रेडेशन यानी कुल लगभग 30 स्कूलों का प्रस्ताव मिला है। हाईस्कूल से प्लस टू स्कूल में अपग्रेडेशन के लिए सबसे अधिक निरसा से प्रस्ताव मिले है। बीईईओ से मिली रिपोर्ट के ब...