महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले को बुधवार को 1032 एमटी यूरिया मिल रही है। नकहा जंगल रैक पॉइंट पर चंबल की यूरिया की रैक से सहकारिता विभाग को 383 एमटी यूरिया का स्टॉक मिलेगा। साथ ही निजी दुकानों को भी 315 यूरिया प्राप्त हुई है। साथ ही कोरोमंडल की लगने वाली रैक से 649 एमटी यूरिया प्राप्त हो रही है, जिसका आवंटन समितियों को किया जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि चंबल की 383 एमटी यूरिया का आवंटन 19 समितियो को किया गया है, जिसमे आनन्दनगर, परसौना, धरैची, दरहटा, मनिकतालाब, पुरंदरपुर, महुअवा अड्डा, मंगलपुर पटखौली, बेलभरिया आदि शामिल हैं। इसी प्रकार निजी क्षेत्र को प्राप्त 315 एमटी चंबल की यूरिया भी निजी दुकानों को आवंटित की गई है। कल उत्तम कम्पनी की 1700 बोरी यूरिया भी निजी दुकानों को प्रेषित की गई है। कहा कि डीएम के निर्द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.