गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। खरीफ सीजन में जिले में यूरिया का संकट न हो, सहकारिता विभाग को 1021 टन यूरिया उपलब्ध हो गई है। नकहा जंगल रेलवे स्टेशन पर मैट्रिक्स और एनएफएल कंपनियों की यूरिया रैक पहुंची। नकहा रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट से सीधे साधन सहकारी समितियों को यूरिया वितरण के लिए भेजा जा रहा है। रविवार को निजी उर्वरक कंपनी एनएफएल की रैक प्राप्त हुई, जिससे 377 टन यूरिया सहकारिता विभाग को मिली। इसे सीधे समितियों को भेजा जा रहा है। इसके पूर्व शुक्रवार की रात निजी उर्वरक कंपनी मैट्रिक्स की यूरिया रैक पहुंची थी जिससे सहकारिता विभाग को 644 टन यूरिया मिली। वितरण के लिए अब तक जनपद की 51 सहकारी समितियों समितियों पर सीधे रैक प्वाइंट से भेजा जा चुका है। इसके अलावा पीसीएफ बफर गोदाम में लगभग 870 टन यूरिया संरक्षित है, जिसे समितिय...