बिजनौर, नवम्बर 7 -- लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का आज लखनऊ से शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। गाड़ी के स्वागत में सभी पांच ठहराव स्टेशनों पर देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को प्रधानमंत्री वीड़ियो कान्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे। गाड़ी लखनऊ से चलकर सीतापुर होते हुए मंडल के शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं रुड़की स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा। ठहराव के सभी पांच स्टेशनों पर देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत उद्घाटन एक्सप्रेस का मंडल के शाहजहांपुर स्टेशन पर प्रातः 09:30 से, बरेली स्टेशन पर प्रातः 10:30 बजे से,...