सोनभद्र, नवम्बर 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के दुरूह क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को बेहतर उपचार देने के लिए दस मोबाइल मेडिकल यूनिट मिली है। जिसमें से सोमवार को पांच का संचालन भी शुरू हो गया है। मेडिकल यूनिट से गांव-गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का उपचार किया जाएगा। सीएमओ डा.पीके राय ने हरी झंडी दिखाकर मेडिकल मोबाइल यूनिट को रवाना किया। जनपद के दुर्गम दुरस्थ एवं दुरूह क्षेत्रों में आदिवासी, गिरवासी एवं गरीब जनता को चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए द-हंस फाउंडेशन की तरफ से दस मोबाइल मेडिकल यूनिट दी गई है। जिसमें से सोमवार को पांच मोबाइल यूनिट जिले को मिल गई है। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को पहले चरण में म्योरपुर, बभनी, दुद्धी, कोन व चोपन ब्लाक क्षेत्र के गांव में संचालित किया जाएगा। इसके अलावा अभी पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट भी जल्द ह...