बगहा, सितम्बर 29 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज जंक्शन समेत पश्चिम चंपारण जिले को छठी अमृत भारत ट्रेन की सुविधा मिली है। यह ट्रेन दरभंगा व मदार के बीच चलेगी। दरभंगा से 29 सितंबर को दोपहर 11 बजे 05587 उदघाटन स्पेशल अमृत भारत ट्रेन रवाना होगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी एक पत्र में दी गई है। सोमवार को यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट का ठहराव दिया गया है। हालांकि इस ट्रेन का नियमित नंबर 19623/19624 होगा। साप्ताहिक तौर पर चलने वाली दरभंगा-मदार(अजमेर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्तमान में पश्चिम चंपारण जिले में नरकटियागंज समेत बगहा व सिकटा में ठहराव होगा। 22 कोच वाली दरभंगा मदार अमृत भारत ट्रेन जयपुर व गांधीनगर होकर चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन बगहा, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौ...