महाराजगंज, अगस्त 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। धान की फसल में दूसरी छिड़काव का समय आते ही यूरिया खाद की मांग चरम पर है। कहीं खाद का वितरण हो रहा है तो कहीं किल्लत बनी हुई है। कुछ समितियों पर सचिव की संख्या कम होने से रोस्टर के अनुसार खाद बांटी जा रही है। इससे कुछ समितियों पर सचिवों की रोस्टर के अनुसार गैरमौजूदगी की वजह से ताले भी लटकते दिख रहे हैं। इसी बीच कृषि विभाग से एक राहत भरी खबर आई है। गुरूवार को जिले को गोरखपुर रैक प्वाइंट से 1338 मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया खाद की इफको रैक पहुंची है। इस खेप को जिले के 27 समितियों और तीन इफको केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। अवशेष खाद का गोदाम में भंडारण किया जाएगा। एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार जिले में खाद की कोई वास्तविक कमी नहीं है। पिछले वर्ष की ...