देवरिया, सितम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम विभाग में जिले के सोलह विकास खंडों में मात्र तीन बाल विकास परियोजना अधिकारियों के भरोसे काम चल रहा था। वहीं प्रोन्नति पाने के बाद शासन जिले में नौ बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तैनाती कर दी है। इनकी तैनाती होने से विभागीय कार्यों को गति मिलेगी। जिला कार्यक्रम विभाग के अधीन विभागीय कार्यों के संपादन की जिम्मेदारी बाल विकास अधिकारियों की है। वहीं जिले के सोलह विकास खंडों में मात्र तीन ब्लाकों देवरिया सदर, गौरीबाजार व भाटपाररानी में ही सीडीपीओ की स्थाई तैनाती होने के साथ अतिरिक्त ब्लाकों का भी प्रभार मिला था। सीडीपीओ कमी के चलते विभागीय कार्यों के संपादन की जिम्मेदारी सुपरवाइजरों के भरोसे जैसे तैसे चल रहा था। वहीं शासन से मुख्य स...