बाराबंकी, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। जन विकास संस्थान ने एक वर्ष के भीतर जिले को बाल विवाह से मुक्त करने का दावा किया है। संस्थान के निदेशक राजमणि ने कहा कि इसके लिए सौ दिवसीय गहन अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है। इसका आखिरी चरण आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समाप्त होगा। पहला चरण 31 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें स्कूलों, कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। एक जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाला अभियान मस्जिद, चर्च व गुरूद्वारे जैसे धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदियों से बेटियों को अवसरों से वंचित किया गया है और विवाह के नाम पर उन्हें अत्याचार, शोषण का सामना करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...