अररिया, अप्रैल 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया के अवसर पर अररिया जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में स्थानीय अनुमंडल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जनसंवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने की। कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, विभिन्न धर्मगुरु एवं टेंट मालिकों की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम अनुमंडल प्रशासन, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह मुक्त अररिया जिला बनाने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और ...