कौशाम्बी, मई 17 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में जिले के नव चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का स्वागत निधि शुक्ला प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट कौशांबी एवं बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से डायट के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ नव चयनित एआरपी को माल्यार्पण एवं रोली लगाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष परिचय सत्र के माध्यम से डायट प्रवक्ता एवं एआरपी ने पारस्परिक संवाद स्थापित किया। वर्तमान समय में नव चयनित 30 एआरपी के सापेक्ष 24 ने कार्यभार ग्रहण किया है। डायट प्राचार्य निधि शुक्ला द्वारा नव चयनित एआरपी को उनके कार्य दायित्व एवं विद्यालयों में किस प्रकार सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना है इस बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले को नई टीम से अनंत एवं अपार उम्मीदें हैं। विभाग सभी एआरपी के...