देवघर, अगस्त 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीले पदार्थों के व्यापार को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने के उद्देश्य से 4 टायर लेवल नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) मेकनिज्म के गठन का आदेश निर्गत किया गया है। जिनमें से जिलास्तरीय कमेटि का गठन कर प्रत्येक माह बैठक कर टर्म्स ऑफ रेफरेंस के अनुरूप समीक्षोपरान्त कार्यवृत तैयार किया जाना है। ऐसे में देवघर जिला अन्तर...