सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- सीतामढ़ी। जिले के किसानों से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष करीब 74 प्रतिशत धान की खरीदारी की गई है। जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 79056 एटी निर्धारित किया गया था। निर्धारित अवधि साढ़े तीन माह 15 फरवरी को अंतिम दिन तक 17 प्रखंडों में कुल 58941.408 एमटी धान की ही खरीदारी हो पायी। जिले में 8618 किसानों से धान की खरीद की गई है। जिसमें 90 फीसदी किसानों को खरीद के बाद भुगतान भी कर दिया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसानों से अधिक मात्रा में धान की खरीद की गई है। पिछले वर्ष जिला में लक्ष्य के 68 फीसदी धान की खरीदारी ही सरकारी स्तर पर हो पाई थी। पिछले वर्ष जिला को 89615 एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष 58055 एमटी धान खरीद हुआ था। जबकि इस बार पिछले साल के अपेक्षा लक्ष्य कम दिया गया था। प्रतिशत की...