पौड़ी, जुलाई 16 -- स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए जिले को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की मदद लेने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ब्लाकों में विभागीय समन्वय से टीबी मरीजों को गोद लेने, प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने और निक्षय पोषण योजना का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाने को कहा। बुधवार को आयोजित जिला सभागार में आयोजित बैठक में डा.धन सिंह ने कहा कि इस वर्ष राज्य को टीबी मुक्त करना हमारा संकल्प है। उन्होंने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया को हर वार्ड को टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष योजना बनाते हुए बीडीओ, बीईओ को भी निक्षय मित्र बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्रों की बैठक कराई जाए। बताया कि सहकारी बैंकों को पूरे राज्य में टीबी मुक्तिकरण हेतु अपन...