रायबरेली, नवम्बर 2 -- रायबरेली,संवाददाता। जिले को एक और सरकारी अस्पताल की सौगात मिल गई। महराजगंज तहसील क्षेत्र के चंदापुर में करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए भवन को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किए जाने के बाद लोगों को उक्त अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह अस्पताल की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। शासन के निर्देश पर जिले में एक और सरकारी अस्पताल की सौगात मिल गई है। महराजगंज तहसील क्षेत्र के चंदापुर में बनाए गए करोड़ों रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है। उक्त भवन को कार्यदायी संस्था के द्वारा बनाकर तैयार कर दिया गया। नवनिर्मित भवन को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किए जाने के बाद उक्त अस्पताल से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस...