प्रयागराज, जून 27 -- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रयागराज में एम्स तो नहीं लेकिन उसके ही समकक्ष चिकित्सा सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक अस्पताल के बनाने की तैयारी चल रही है। इसका नोडल नगर निगम को बनाया गया है। बेली और कॉल्विन अस्पताल में जल्द ही सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग में विज्ञापन के माध्यम से 2100 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। 532 डॉक्टरों की अस्पतालों में जल्द ही तैनाती की जाएगी। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। नए प्राचार्य से बातचीत करके मेडिकल कॉलेज और एसआरएन अस्पताल की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के उपल...