हापुड़, अगस्त 18 -- हापुड़, जिले में यातायात को सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अपनी कार्ययोजना बना ली है। इसमें वित्तीय वर्ष-2025-26 में 326 निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिसमें जनपद की 13 सड़कों का चौड़ीकरण, 176 नवनिर्माण और 73 विशेष मरम्मत के कार्य शामिल है। इसपर कुल 658 करोड़ रूपए का बजट खर्च किया जाएगा। यह कार्ययोजना शासन को भेजी गई है, शासन से स्वीकृति होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। इनका निर्माण होने से जनपद के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। जिले की तीनों विधानसभाओं में पीडब्लूडी की सड़कों की स्थिति काफी समय से बदहाल है। कुछ सड़कों को नव निर्माण की जरूरत है तो कुछ सड़कों को विशेष मरम्मत की जरूरत है। इतना ही नहीं, पिछले कुछ सालों में कई सड़क ऐसी भी है, जहां लोगों को आवागमन पहले की तुलना में दोगुना हो गया। इसलिए इन सड़कों पर जाम क...