लातेहार, फरवरी 28 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार जिले को क्लीन एंड ग्रीन बनाने को लेकर शुक्रवार को प्रातः दस बजे समाहरणालय परिसर से एक रैली का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ठोस और तरल संसाधन प्रबंधन को लेकर जिले में जल सहिया दीदीओं व मास्टर ट्रेनरों को एसएलआरएम कार्यक्रम के तहत टाऊन हॉल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य लातेहार जिले को क्लाइन एंड ग्रीन बनाना है।ज्ञात हो कि लातेहार जिला एक पर्यटन जिले के रूप में विकसित हो रहा है। यहां बेतला नेशनल पार्क से लेकर नेतरहाट जैसे कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...