महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति 5.0 के तहत डीएम संतोष कुमार शर्मा की पहल पर जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को एक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान एक साथ तीन लाख किशोरियों व महिलाओं को खुराक दिए जाने का लक्ष्य रखा जाएगा। अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों में खून की कमी की समस्या को जड़ से समाप्त करना है। डीएम ने बताया कि मंगलवार को जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और पंचायत भवनों पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत एनीमिया की जांच की जाएगी। गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड और कैल्सियम की गोलियां खिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलाओं व किशोरियों को उचित पोषण आहार और स्वच्छता आद...