गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- गाजियाबाद। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती अंतिम चरणों में है। विभाग ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सप्ताह 184 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी। भर्ती के लिए जिले से विभाग को 5871 आवेदन मिले थे। इनमें 1476 स्नातक और 518 परास्नातक महिलाओं ने आवेदन किए। आवेदनों में नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2706 तो सबसे कम 1100 आवेदन भोजपुर ब्लॉक से आए। नियुक्ति के बाद इन कार्यकर्ताओं को केंद्रों पर लगे स्मार्ट टीवी चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी लगाई जा रही है। 40 केंद्रों पर टीवी लग चुके हैं। बाल विकास अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने बताया कि जिले में 1371 केंद्रों में 1185 कार्यकर्ता हैं। आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा। जल्द ही प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्यकर्ताओं को नियुक्ति द...